SHRI DUNGARGARH : अपने छोटे भाई की जगह दे रहा था परीक्षा
Apr 13, 2024, 11:11 IST
RNE, BIKANER . महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा के दौरान उड़न दस्ते ने एक डमी परीक्षार्थी को पकड़ा है। मामला उपखंड श्रीडूंगरगढ़ का है। परीक्षा नियंत्रक अधिकारी डॉ. विनोद सुथार से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह की पहली पारी में भूगोल द्वितीय वर्ष की परीक्षा थी। इस परीक्षा में कतरियासर गांव का जितेंद्र ज्याणी अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। पूछताछ करने पर पता चला कि जितेंद्र ज्याणी का भाई आर्मी की तैयारी कर रहा है। जो श्रीडूंगरगढ़ में ही नहीं है। छोटे भाई की जगह बड़ा भाई परीक्षा दे रहा था। जिसे संदेह होने पर आंतरिक उड़न दस्ते ने पकड़ लिया। उड़न दस्ते ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।