बांग्लादेश में उत्पीड़न का शिकार हो रहे हिन्दू, दखल दे यूएन, आरएसएस की प्रतिनिधि सभा ने प्रस्ताव पारित किया
Mar 23, 2025, 11:17 AM |
धीरेंद्र आचार्य
RNE Network राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा मे हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है और बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के साथ एकजुटता से खड़े होने का आव्हान किया है। https://youtu.be/ixK5KzkRLAE?si=FECmFNqJb5xv0lJC आरएसएस ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है। बेंगलुरु में प्रतिनिधि सभा की बैठक चल रही है।