सीबीएसई ने परीक्षा तिथियों का ऐलान किया, पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक होने की संभावना
Sep 25, 2025, 09:39 IST
RNE Network.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित तारीखों का ऐलान किया है। यह पहली बार है जब कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक होने की संभावना है। दूसरी बार परीक्षा 15 मई से 1 जून तक हो सकती है। कक्षा 12 वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक होने की संभावना है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रत्येक विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और 12 दिन के भीतर पूरा हो जायेगा।