इस साल जेईई लगभग 9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी
Apr 25, 2024, 14:44 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जेईई मेन सेशन-2 का का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल जेईई लगभग 9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 56 प्रतिभागियों को परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर मिला है जिनमें 2 छात्राएं कर्नाटक की सानवी और दिल्ली से शायना शामिल है। परीक्षार्थी अपना विस्तृत रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट http://jeemain.nta.ac.in पर देख सकते है।