{"vars":{"id": "127470:4976"}}

इस वर्ष वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा पीटीईटी की परीक्षा आयोजित करा रहा

 
RNE, STATE BUREAU . राज्य की पीटीईटी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इस वर्ष वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा पीटीईटी की परीक्षा आयोजित करा रहा है। पीटीईटी परीक्षा के समन्वयक के अनुसार उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन विवि की वेबसाइट पर आमंत्रित किये जा रहे हैं। अब आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल कर दी गई है।