{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पीएचडी प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़, विद्यार्थी अब 25 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, बड़ी राहत

 

RNE Network.

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी गई है। इनके आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। 
 

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया समन्वयक के अनुसार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 1 अगस्त तक विवि में जमा करवाई जा सकती है। विवि की ओर से 366 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। अब तक 848 विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके है।