{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आज से स्कूलों में मध्यावधि अवकाश शुरू, 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेगा यह मध्यावधि अवकाश

 

RNE Bikaner.

प्रदेश भर में निजी और सरकारी स्कूलों में शनिवार से मध्यावधि ( मिड - टर्म ) अवकाश शुरू हो गए है। यह अवकाश 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक निर्धारित है।
 

लेकिन 12 अक्टूबर को रविवार होने के कारण अधिकांश स्कूलों में छुट्टियां एक दिन पहले ही आरम्भ हो गयी। 
 

25 को खुलेंगे स्कूल:
 

मध्यावधि अवकाश के बाद स्कूल 25 अक्टूबर ( शनिवार )  को पुनः खुलेंगे। हालांकि अगले दिन रविवार होने के कारण केवल एक दिन ही कार्य दिवस रहेगा। विभाग के लोगों का अनुमान है कि इस दिन विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति सीमित रहेगी, क्योंकि कई शिक्षक और विद्यार्थी अपने गांवों से सोमवार को लौटेंगे।