{"vars":{"id": "127470:4976"}}

MS College : विजयश्री, प्रेरणा नशा मुक्ति सखी बनी, नशे के खिलाफ ऑनलाइन-ऑफलाइन शपथ दिलाई

 

RNE Bikaner.

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र, NCC एवं NSS इकाई के तत्वावधान में नशा मुक्ति संदेश के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शपथ दिलाई गई।

नई किरण नशा मुक्ति सखि के रूप में चयनित एनसीसी छात्रा विजयश्री एवं प्रेरणा के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित जानकारी देकर एनसीसी छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । महाविद्यालय में नशा मुक्ति की जागरुकता से संबंधित विविध गतिविधियों के तहत NSS इकाई प्रभारी अंजू सांगवा एवं नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी रवींद्र शर्मा के द्वारा छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम के उपाय विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में भी छात्राओं को नशा मुक्ति की जागरुकता से संबंधित जानकारी देकर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय में स्थापित "नई किरण नशा मुक्ति केंद्र" के संरक्षक प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैस एवं दर्शन शास्त्र विषय प्रभारी रविशंकर व्यास की सक्रिय सहभागिता रही।