प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं
Jun 17, 2024, 10:04 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र कल से अपलोड कर पुरातत्व विभाग की भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ताकि लोगों की भर्ती का काम शीघ्र हो सके। लोक सेवा आयोग, अजमेर ने संग्रहल्याध्यक्ष, खोज व उत्खनन अधिकारी ( पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र रविवार को अपलोड कर दिये। परीक्षा 19 जून को सुबह 10 से 12.30 बजे व दोपहर 3 से 5.30 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं।