{"vars":{"id": "127470:4976"}}

एनसीईआरटी ने बदला कक्षा 7 का पाठ्यक्रम, एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है

 

RNE Network.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय लगातार अपने पाठ्यक्रम में बदलाव करता करता जा रहा है। पाठ्यक्रम तय करने वाली एनसीईआरटी ने अब कक्षा 7 के पाठ्यक्रम में बदलाव कर दिया है।
 

एनसीईआरटी की कक्षा 7 की सोशल साइंस की किताब में अगले सत्र से महमूद गजनी पर पूरा पाठ होगा। पहले 8 वीं की किताब में एक पैराग्राफ था। अब शीर्षक ' गजनवी के आक्रमण ' के तहत पूरे 6 पेज का अध्याय है। इसमें बताया गया है कि महमूद गजनी ने भारत पर 17 बार हमले किये और हर बार भारी मात्रा में खजाना लेकर लौटा।