{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में स्मार्ट डिवाइस पर सख्त निगरानी, 2025-26 से लागू होंगी नई सख्त व्यवस्थाएं

 

RNE Network.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने बोर्ड परीक्षाओं में स्मार्ट डिवाइस के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। 

बोर्ड ने अपनी 141 वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक में तय किया कि बोर्ड परीक्षाओं में सख्त फ्रिस्किंग ( तलाशी ) पॉलिसी के तहत परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की तलाशी ली जायेगी। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक, स्मार्ट गैजेट या अनाधिकृत सामान परीक्षा कक्ष में ले जाने पर कठोर कार्यवाही होगी।

ये व्यवस्थाएं शैक्षणिक सत्र 2025 - 26 की बोर्ड परीक्षाओं में लागू होगी। बोर्ड ने माना कि हाल के वर्षों में तकनीकी उपकरणों से अनुचित साधनों का उपयोग बढ़ा है।