{"vars":{"id": "127470:4976"}}

NIFT 2026 Update : बड़ी राहत, निफ्ट में दाखिले की फीस घटाई, परीक्षा शुल्क 3 हजार से हटाकर 2 हजार रुपये किया

 

RNE, NETWORK .

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( निफ्ट ) में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन फीस घटा दी है। सत्र 2026 - 27 के लिए फैशन डिजाइन, मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए फीस में कटौती की है। नये निर्णय के तहत ओपन, ओबीसी और ईडब्लूएम श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 3000 रुपये से घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया है।  एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये की जगह 500 रुपये देने होंगे। निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2026 है। वही लेट फीस के साथ 10 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2026 को होगी।