{"vars":{"id": "127470:4976"}}

दसवीं- बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी ख़बर,अब जेईई-मेंस की तर्ज होगी परीक्षाएं

 
आरएनई, स्टेट ब्यूरो।  सीबीएसई ने कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को नई सुविधा देने का निर्णय किया है। सीबीएसई के शिक्षा सत्र 2025 - 26 में पढ़ने वाले दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के दो अवसर मिल सकेंगे। विद्यार्थी दोनों विकल्पों अथवा वार्षिक परीक्षा के विकल्प को चुन सकेंगे। यह परीक्षा इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई- मेंस की तर्ज पर होगी। जिस परीक्षा में विद्यार्थी का प्रदर्शन बेहतर होगा, उसके अंकों को ही अंतिम माना जायेगा।