{"vars":{"id": "127470:4976"}}

रीट आपत्तियों के निस्तारण में जुटा अब बोर्ड प्रशासन, रीट का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है बोर्ड

 
RNE Network. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर गत 27 - 28 फरवरी को आयोजित रीट के परिणाम की तैयारी में जुटा है। प्रथम चरण में जारी उत्तर कुंजी में अभ्यर्थियों से विषयवार आपत्तियां मांगी गई है। जिनका बोर्ड प्रशासन विषय विशेषज्ञों से निस्तारण करवा रहा है। चालू माह के अंत तक आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने के एक पखवाड़े में परिणाम जारी करने की संभावना जताई जा रही है। इस लिहाज से मई के दूसरे सप्ताह में रीट का परिणाम जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार आपत्तियों का निस्तारण इस माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।