अब सभी कक्षाओं के लिए होगा प्रवेशोत्सव, अब प्रवेशोत्सव कक्षा 5 से 12 के लिए भी आयोजित होगा
RNE Network.
सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने व ठहराव सुनिश्चित करने के लिए चलाया जाने वाला ' प्रवेशोत्सव ' कार्यक्रम अब सभी कक्षाओं के लिए चलेगा। विभाग ने यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के साथ ड्राप आउट भी कम करने के लिए चलाया था। अब तक यह अभियान कक्षा एक के लिए चलाया जाता था।
प्रवेशोत्सव के जरिये उन बच्चों को स्कूल लाया जा रहा था, जो स्कूल से दूर थे। कक्षा एक में नामांकन का लक्ष्य इस कार्यक्रम से रहता था। अब इस कार्यक्रम को अन्य कक्षाओं के लिए भी विस्तारित किया गया है।
कल जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। उस बैठक में दिलावर ने कहा कि प्रवेशोत्सव केवल कक्षा एक तक सीमित न रहकर कक्षा 5 से 12 के लिए भी आयोजित किया जायेगा। शिक्षा विभाग 17 सितम्बर को होने वाले मेगा पीटीएम के अवसर पर 10 लाख पौधे लगायेगा।