{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अभ्यर्थी 25 से 28 जुलाई तक 100 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन संशोधन करा सकते हैं

 
RNE, Bikaner प्री डीएलएड परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवेदन में संशोधन का अंतिम अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थी 28 जुलाई तक अपने आवेदनों में संशोधन करवा सकेंगे। समन्वयक डॉ रवि गुप्ता के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिनकी केटेगरी, जेंडर व जन्मतिथि में कोई संशोधन है तो, वह 25 से 28 जुलाई तक 100 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन संशोधन करा सकते हैं। यह अंतिम अवसर होगा तथा उसके बाद अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में संशोधन की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन के लिए 30 जुलाई तक काउंसलिंग की जायेगी।