{"vars":{"id": "127470:4976"}}

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब और स्मार्ट – Prepzapp

 

RNE Bikaner.

शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देते हुए, आज 'प्रेपजैप' (Prepzapp) मॉक टेस्ट पोर्टल के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक कॉलेज के संस्थापक श्री राम जी व्यास ने पोस्टर का अनावरण किया।
इस अवसर पर श्री राम जी व्यास ने कहा कि, "आज के डिजिटल युग में ऐसे प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में सहायता प्रदान करते हैं। 'प्रेपजैप' जैसे प्रयास छात्रों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण अभ्यास सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
'प्रेपजैप' के फाउंडर शशांक व्यास और अरुण पुरोहित ने बताया कि Prepzapp का शुभारंभ 03 अगस्त को किया जाएगा जो कि एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट पोर्टल है जो विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट, क्विज़ और परफॉर्मेंस एनालिसिस जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में श्री अमित व्यास (आर्यन स्कूल),श्री सुरेश पुरोहित (प्राचार्य, बेसिक कॉलेज),नितिन हर्ष, तरुण पुरोहित, अमित हर्ष, मनीष सारस्वत, अनुराग रंगा आदि उपस्थित रहे।