23 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक किये जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Jun 25, 2024, 10:49 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने रसायनज्ञ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं और उसके लिए अभ्यर्थियों की आवेदन प्रक्रिया भी आरम्भ हो गई है। लोक सेवा आयोग के तत्त्वावधान में कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया कल से आरम्भ हो गई है। लोक सेवा आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार भूजल विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती के लिए 23 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक आवेदन किये जा सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।