Rajasthan Education : कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे शिक्षकों के लिए हर जिले में बनेगी कमेटी
Jun 14, 2024, 20:17 IST
RNE BIKANER . राजस्थान में संविदा शिक्षकों, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर जिले में एक कमेटी के गठन का आदेश दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक सभी जिलों में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष जिले के प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। ये होंगे समिति में : अध्यक्ष- मुख्य जिला शिक्षा, स्कूल शिक्षा सम्बन्धित सदस्य- 1. जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा सम्बन्धित । 2. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, स्कूल शिक्षा, सम्बन्धित ब्लॉक 3. लेखा संवर्ग का वरिष्ठतम अधिकारी 4. प्रशासनिक अधिकारी, सम्बन्धित ।