{"vars":{"id": "127470:4976"}}

नवीं और ग्याहरवीं के विद्यार्थियों के पंजीयन कल तक, स्कूल 16 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे

 

RNE Network.

सीबीएसई के नवीं और ग्याहरवीं के विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। स्कूल 16अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके बाद उन्हें विलंब शुल्क देना पड़ेगा। 
 

सीबीएसई दसवीं ( प्रथम और द्वितीय परीक्षा ) और बाहरवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के नवीं और ग्याहरवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाता है। सम्बंधित स्कूल को विद्यार्थियों के नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय व अन्य जानकारी ऑनलाइन भरनी पड़ती है।
 

इसके आधार पर बोर्ड दसवीं और बाहरवी की कक्षाओं में पंजीयन करता है। लिहाजा बोर्ड ने इस बार बगैर विलंब शुल्क के पंजीयन की तिथि 16 अक्टूबर तय की है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार निर्धारित तिथि के बाद स्कूलों को विलंब शुल्क देना पड़ेगा।