आरपीएससी ने आरओ व ईओ को परीक्षा की तिथियां तय की, परीक्षा का पुनः आयोजन अब 23 मार्च को किया जायेगा
Mar 13, 2025, 09:54 IST
RNE Network राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने विभिन्न भर्तियों की परीक्षा का कार्यक्रम तय कर लिया है ताकि बकाया भर्ती परीक्षाओं को पूरा कराया जा सके। इस क्रम में आरपीएससी ने आरओ व ईओ की प्रतियोगी परीक्षा की तिथि तय कर दी है। इस परीक्षा की पुनः तिथि तय की गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ( आरओ ) एवं अधिशाषी अधिकारी ( ईओ ) वर्ग - चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा - 2022 का पुनः आयोजन 23 मार्च को किया जायेगा। इसकी अधिकृत सूचना आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी जारी कर दी है।