स्कूल प्रवेश तिथि फिर बढ़ी, अब 30 अगस्त तक मिलेगा मौका
Aug 17, 2025, 10:07 IST
RNE Network.
स्कूलों में नामांकन बढ़ाने एवं ड्रॉप आउट हुए बच्चों को वापस जोड़ने के लिए प्रवेश की तिथि को शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से बढ़ा दिया है। इस बढ़ी हुई तिथि तक नामांकन को बढ़ाने के प्रयास होंगे।
शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार अब 30 अगस्त तक स्कूलों में प्रवेश दिया जा सकेगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को इस दौरान प्रवेश दिया जायेगा।
जबकि कक्षा एक से आठ तक तो सत्र पर्यंत प्रवेश होगा। पहले प्रवेश के लिए 15 अप्रैल से 30 जुलाई तक तिथि तय की गई थी। इसके बाद तिथि बढ़ाते हुए 16 अगस्त की गई। एक बार फिर अंतिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है।