{"vars":{"id": "127470:4976"}}

6 मानकों पर होगी इस बार स्कूलों की परीक्षा, शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप मानक तय किये

 

RNE Bikaner.

शिक्षा विभाग ने स्कूलों की परीक्षा के नए मानक तय किये है। अब केवल पढ़ाई और अनुशासन के ही मानक नहीं रहेंगे। अन्य मानकों के आधार पर भी स्कूलों की परीक्षा होगी, यह शिक्षा विभाग ने तय किया है।
 

अब स्कूलों की बेहतरी सिर्फ पढ़ाई और अनुशासन तक सीमित नही रहेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के तहत स्वच्छ एवं हरित विद्यालय ( एचएचवीआर ) रेटिंग शुरू की गई है। जिसमें हर विद्यालय की भागीदारी अनिवार्य होगी। छह प्रमुख श्रेणियां आधार होगी। रेटिंग के लिए स्कूलों को जिन छह बिंदुओं पर मानक पूरे करने होंगे , वे है जल प्रबंधन, शौचालय की स्थिति, साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था, संचालन और रखरखाव , व्यवहार परिवर्तन व क्षमता निर्माण और मिशन लाइफ गतिविधियां।