SKRU : वीसी अरुणकुमार के जोधपुर-बीकानेर में कार्यकलापों की जांच के बाद राज्यपाल ने हटाया
RNE Bikaner.
बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी अरुणकुमार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पद से हटाने का आदेश दिया है। यह आदेश वीसी अरुण कुमार के बीकानेर और जोधपुर में कार्यकलापों की जांच करने और इनमें वीसी अरुण कुमार को दोषी पाए जाने पर लिया गया है।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डॉ. अरुण कुमार के विरूद्ध विभिन्न गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच के लिए संभागीय आयुक्त जोधपुर को निर्देशित किया गया था। संभागीय आयुक्त जोधपुर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में डॉ.अरुण कुमार के विरूद्ध अधिनियम के प्रावधानों का कार्यान्वयन करने में जानबूझकर लोप करने, प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग करने, विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने आदि के कृत्य प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये गये।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने इस आधार पर राज्य सरकार के परामर्श से डॉण् अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से दोनों विश्वविद्यालयों के कुलगुरु पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।