हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण व पर्यावरण संगोष्ठी में छात्रों का संकल्प
Jul 26, 2025, 16:47 IST
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रा.उ.मा.वि. नगासर-सुगनी तथा अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की कडी में केन्द्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से नाबार्ड के स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृखला में सघन वृक्षारोपण व पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड, रमेश तांबिया, द्वारा प्रकृति के प्रति प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा नाबार्ड के 44 वर्षो के ग्रामीण विकास के सफर के साथ-साथ विश्व के युवा देश के लिए नाबार्ड की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर 21-24 वर्ष तक के युवाओं को पीएम-इंटर्नशीप योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। पीएम इंटर्नशीप योजना के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं की भूमिका की प्रशंसा की। इस अवसर पर राजस्थान ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक, ललित मोदी द्वारा छात्रों को वृक्षों की महता से अवगत करवाते हुए 01-01 पौधा सुपुर्द करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आह्वान किया। बीकानेर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रतिनिधि सुभाष चौधरी तथा सतेन्द्र विश्नोई द्वारा पौधारोपण में सहयोग करते हुए जलवायु में इनके दीर्धकालीक लाभ के प्रति अपने विचार साझा किये। इसी अनुक्रम में एबीवीपी के विभाग प्रमुख डॉ. सुरेंद्र सिंह तंवर ने विद्यालय के पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे नवाचारों पर अपने विचार रखते हुए वृक्षारोपण अभियान को स्कूल प्रशासन की ओर से नवीन सामाजिक पहल बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए स्कूल प्रशासन तथा नाबार्ड का आभार प्रकट किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़, एबीवीपी के विश्वविद्यालय सह संयोजक रेवत सिंह, एसएफडी के मोहित सिंह, ग्रामीणों व विद्यालय के अध्यापक व छात्र-छात्राओें ने संयुक्त रूप से सार्वजनिक स्थल व शमशान भूमि मे वृक्षारोपण कर उनके पालन पोषण की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेरिट में स्थान ग्रहण करने वाली छात्राओं, खेलों में राज्य स्तरीय विजेता विद्यार्थियों तथा एनएमएमएस में चयनित विद्यार्थियों के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में भी वृक्षारोपण करवाया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा विद्यालय द्वारा किये जा रहे सामाजिक एवं शैक्षिक उत्थान के प्रयासों को रेखांकित करते हुए एक पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनों द्वारा छात्रों को साथ लेकर पर्यावरण चेतना को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की