RSMSSB : तीन केन्द्रों में इतने प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित
Jul 13, 2024, 16:50 IST
RNE, BIKANER . राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार को पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा एक सत्र में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई। बीकानेर में यह परीक्षा तीन केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में कुल पंजीकृत 801अभ्यर्थियों में से 440 में उपस्थित और 361 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति प्रतिशत 54.93 प्रतिशत रहा।