पांचवी व आठवी बोर्ड परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ाई, अब 13 जनवरी तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन हो सकेगा
Jan 12, 2026, 08:44 IST
RNE Network.
सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन भरे जाने शेष है। इसे देखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाने का फैसला किया गया है।
अब स्कूल संचालक 13 जनवरी तक आवेदन भर सकेंगे। जबकि पहले अंतिम तिथि 10 जनवरी थी। स्कूलों में पहले शीतकालीन अवकाश एवं बाद में सर्दी के चलते कई जिलों में 10 जनवरी तक अवकाश बढ़ाने के चलते विद्यार्थियों के आवेदन जमा नहीं हो पाए।
ऐसे में एक लाख 29 हजार 270 विद्यार्थियों के आवेदन भरवाने के लिए शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने 13 जनवरी रात 12 बजे तक अंतिम तिथि बढ़ाई है।