असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती अब 7 दिसम्बर से होगी, पहले यह परीक्षा आरपीएससी 1 दिसम्बर से कराने वाली थी
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती परीक्षा अब 7 दिसम्बर से शुरू होगी। पहले यह परीक्षा 1 दिसम्बर को होने वाली थी।
आयोग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। राजस्थान के सामान्य ज्ञान का पेपर 7 दिसम्बर को होगा। ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 8 से 20 दिसंबर तक दो पारियों में होगी। पहली पारी में प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। प्रश्न पत्र द्वितीय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 कुल 30 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होगी। इसमें करीब 95 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार म्यूजिकल इंस्ट्यूमेन्ट विषय के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान और इच्छुक विषयों के प्रश्न पत्रों की परीक्षा वर्तमान में नहीं ली जा रही है।