बालिका सैनिक स्कूल में चयन के लिए परीक्षा 8 मार्च को, यह परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी
Jan 15, 2026, 09:57 IST
RNE Network.
बालिका सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 8 मार्च को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।
इस परीक्षा में पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक स्कूल, जयमलसर ( बीकानेर ) एवं महाराव शेखाजी बालिका सैनिक स्कूल सीकर में 80 - 80 सीटों के लिए चयन किया जायेगा।
परीक्षा का आयोजन विभाग पहली बार कर रहा है। प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 5 वीं में पढ़ रही बालिका प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती है। ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी तक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लिए जाएंगे। परीक्षा में कक्षा 5 के पाठ्यक्रम के आधार पर हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण के प्रत्येक विषय के 25 प्रश्नों के पेपर होंगे।