{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पांचवी व आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी, अब 16 जनवरी तक इनके लिए किए जा सकेंगे आवेदन

 

RNE Bikaner.

पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन भरने की तिथि दूसरी बार बढ़ाई गई है। अब इन कक्षाओं के वंचित रहे विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन 16 जनवरी तक भरे जा सकेंगे।
 

पूर्व में 10 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। इस तिथि तक करीब सवा लाख विद्यार्थियों के आवेदन जमा नहीं हो सके थे। इसे देखते हुए पहले 13 जनवरी तक और अब 16 जनवरी तक आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ाई गई है। सरकारी एवं निजी स्कूलों को अब अंतिम अवसर दिया गया है। पंजीयक की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अब शत प्रतिशत पात्र व नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन का कार्य पूर्ण नहीं किया तो उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।