{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आरएएस के लिए आवेदन करने का आज है अंतिम दिन

 
RNE NETWORK राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की तरफ से आयोजित होने वाली राजस्थान प्रशासनिक व अधीनस्थ सेवाओं में आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। इस सेवा में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आज तक ही केवल आवेदन कर सकेंगे। नहीं तो अवसर उनके हाथ से निकल जायेगा। लोक सेवा आयोग की आरएएस व अधीनस्थ सेवा भर्ती - 2024 के लिए अभी ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। शुक्रवार को आवेदन की अंतिम तिथि होगी। आवेदन भरने की प्रक्रिया 19 सितम्बर से शुरू हुई थी और 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक आवेदन भरे जा सकेंगे।