पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा आवेदन की आज अंतिम तिथि, अब इसके बाद आवेदन की तिथि बढने की संभावना नहीं
Jan 13, 2026, 08:23 IST
RNE Bikaner.
पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि आज मंगलवार 13 जनवरी की है। इसके बाद तिथि बढ़ाये जाने की संभावना नहीं है।
पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित थी, लेकिन सवा लाख से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन लंबित रहने पर विभाग ने तीन दिन की बढ़ोतरी की थी। आवेदन प्रक्रिया 18 दिसम्बर से शुरू हुई थी।