शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी पर चल रहा काम, अन्य राज्यों की तबादला नीति का किया जा रहा है अध्ययन
RNE Network.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर काम कर रही है। अन्य राज्यों की पॉलिसी का अध्ययन किया जा रहा है।
विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। जल्दी ही नई ट्रांसफर पॉलिसी सामने होगी। नई पॉलिसी के बाद शिक्षकों को अपने ट्रांसफर के लिए नेताओं के पीछे पीछे चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जब सम्बंधित शिक्षक की बारी आएगी तो ट्रांसफर हो जायेगा।
शिक्षा मंत्री जोधपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। स्कूलों के प्रिंसिपल के तबादले के बाद बच्चों के विरोध में उतरने के सवाल पर मंत्री दिलावर ने कहा कि बच्चे कभी सड़क पर नहीं आते है। उन्हें सड़कों पर लाया जाता है। ऐसी हरकतें करने वालों पर विभाग की पूरी नजर है। अभी साढ़े चार हजार से अधिक प्रिंसिपल के तबादले हुए, कई लोग तबादला रद्द कराने में जुटे हुए है, इस सवाल के जवाब में दिलावर ने कहा कि अभी तक उनके पास तबादला रद्द करने के एक प्रतिशत भी आवेदन नहीं आये है