70s Film : 70 के दशक में अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को देखकर नाराज हो गई थी जया बच्चन
70 के दशक में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म दुनिया की शुरुआत हुई थी। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्म करियर में अनेक सुपरहिट फिल्म दी, लेकिन 70 के दशक में एक ऐसी भी फिल्म आई थी कि उसकी पत्नी उसको देखकर काफी नाराज हो गई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के रोल पर नाराज हो गई थी और उनकी पत्नी जया बच्चन ने विरोध भी जताया था।
हम बात कर रहे है कि 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' (Roti Kapada Aur Makaan) की। इस फिल्म ने उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। मनोज कुमार के निर्देशन में बनी इस मल्टी-स्टारर फिल्म में शशि कपूर, जीनत अमान और मौसमी चटर्जी जैसे बड़े सितारे थे लेकिन इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अमिताभ बच्चन का छोटा सा रोल देखकर उनकी पत्नी जया बच्चन बेहद नाराज हो गई थीं।
(70s Film) फिल्म की रिलीज के एक साल पहले ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी हुई थी। उस समय अमिताभ का करियर शुरुआती दौर में था और आर्काइव उन्हें फिल्म में शशि कपूर की तुलना में सीमित स्क्रीन टाइम दिया गया था। जब फिल्म रिलीज हुई और जया बच्चन ने इस फिल्म को देखा तो उनको गुस्सा चढ़ गया और वह काफी नाराज हो गई। जया को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।
उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलेआम कहा था कि उनके पति की असली प्रतिभा का सही इस्तेमाल नहीं किया गया और उनकी प्रतिभा को दबाने का प्रयास किया है। जया का मानना था कि मनोज ने अमिताभ की प्रतिभा को बर्बाद किया है, क्योंकि जिस इंसान में इतना दम है, उसे महज सहायक भूमिका में रखना गलत था।
'रोटी कपड़ा और मकान' 1.28 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी, जिसने 7.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया था। हालांकि इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन हिट हो गए और इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्म दी।