{"vars":{"id": "127470:4976"}}

51 वें हफ्ते में ' अनुपमा ' क्योंकि सास भी कभी बहु थी ' ने पछाड़ा, टॉप 5 रेटिंग में एक भी रियलिटी शो शामिल नहीं

 

RNE Network.

स्मृति ईरानी स्टारर सीरियल ' क्योंकि सास भी कभी बहु थी - 2 ' 51 वें हफ्ते में अव्वल रहा है। इस सीरियल में राजनीति चुनाव हारने के बाद स्मृति ईरानी ने फिर से अभिनय करना आरम्भ किया है।

इस सीरियल को 2.2 की टीआरपी मिली है। इसकी वजह है कि सिरियल में कई ट्विस्ट आ रहे है। लीड करैक्टर तुलसी और मिहिर एक - दूसरे से दूर हो चुके है। रुपाली गांगुली के सीरियल ' अनुपमा ' को दूसरा स्थान मिला है। इसकी टीआरपी 2.1 रही है। ' उड़ने की आशा ' और ' तुम से तुम तक ' को 1.9 की टीआरपी मिली है। वहीं 5 वें नम्बर पर सिरियल ' ये रिश्ता क्या कहलाता है ' रहा। टॉप 5 में एक भी रियलिटी शो नहीं है।