क्योंकि सास भी कभी बहू थी, धारावाहिक लौट रहा है ओरिजिनल कास्ट के साथ
Jul 8, 2025, 08:22 IST
RNE Network.
अभिनेता से राजनेता, सांसद व केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी वापस छोटे पर्दे की तरफ लौट रही है। स्मृति ईरानी पिछला लोकसभा चुनाव अमेठी से किशोरी लाल से हार गई थी। उससे पहले गांधी परिवार की इस परंपरागत सीट पर उन्होंने राहुल गांधी को चुनाव हराया था।
धारावाहिक ' क्योंकि सास भी कभी बहू थी ' फिर ओरिजिनल कास्ट के साथ लौट रहा है। राजनेता व अभिनेत्री स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार के साथ छोटे पर्दे पर वापसी होगी। हालांकि ' क्योंकि सास भी कभी बहू थी ' की रिलीज डेट सामने नहीं आयी है।