{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bhojpuri Song: पवन सिंह और आम्रपाली के ‘राते दिया बुता के' गाने ने रच दिया इतिहास, यूट्यूब पर पहुंचा 642 मिलियन पार

लगभग 8 वर्ष का लंबा समय जीतने के बाद भी पवन सिंह (Pawan Singh) और आम्रपाली के ‘राते दिया बुता के' गाने का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहीं कारण है कि यूट्यूब पर इस भोजपुरी गाने के व्यूज में लगातार इजाफा हो रहा है। 

 

Pawan Singh And Amrapali Video Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली का ‘राते दिया बुता के' गाना व्यूज के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 642 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। व्यूज के मामले में इस गाने ने नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए ऊंची उड़ान भरी है। इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) को 17 नवंबर 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। 

लगभग 8 वर्ष का लंबा समय जीतने के बाद भी पवन सिंह (Pawan Singh) और आम्रपाली के ‘राते दिया बुता के' गाने का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहीं कारण है कि यूट्यूब पर इस भोजपुरी गाने के व्यूज में लगातार इजाफा हो रहा है। 

भोजपुरी फिल्म ‘सत्या' का है यह सुपरहिट सॉन्ग 

भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरहिट गानों में से एक ‘रात दिया बुता के' गाना ‘सत्या' फिल्म से लिया गया है। इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और आम्रपाली (Pawan Singh and Amrapali song) पर फिल्माया गया है। लोगों को पवन सिंह और आम्रपाली की केमिस्ट्री इस गाने में खूब पसंद आ रही है। 

यह गाना कई वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को आवाज पवन सिंह और इंदू सोनाली ने दी है। गाने की लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर अब तक 18 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। 

‘राते दिया बुता के' भोजपुरी गाना (Bhojpuri song) यूट्यूब पर पहुंचा 642 मिलियन पार

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और अमरपाली के खूबसूरत रोमांटिक गाने ‘राते दिया बुता के' को यूट्यूब पर अब भी दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह गाना व्यूज के मामले में यूट्यूब पर 642 मिलियन पर पहुंच चुका है, यानी अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 64.2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने की दीवानगी आज भी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/Q3sS5v2kQQU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Q3sS5v2kQQU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सुपरहिट भोजपुरी गाने (Superhit Bhojpuri song) को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है और कोरियोग्राफर का काम रामदेवान ने किया है। पावर स्टार पवन सिंह और आम्रपाली के इस गाने ने भोजपुरी इंडस्ट्री में लोकप्रियता के मामले में नया इतिहास रच दिया है।