{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner: प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक गर्वित चौहान राजस्थानी ने लॉन्च किया राजस्थानी OTT platform "PHILMY"

 

 RNE Bikaner.

कल एक रेस्टोरेंट में सादे समारोह में वरिष्ठ व युवा रंगकर्मियों की उपस्थिति में जाने माने फिल्म निर्देशक श्री गर्वित चौहान ने अपना एक राजस्थानी फिल्म ओ टी टी चैनल PHILMY नाम से लॉन्च किया।                    इस मौके पर बीकानेर के वरिष्ठ व युवा रंगकर्मी श्री प्रदीप भटनागर, रमेश शर्मा, आभा शंकरन,शैलेंद्र सिंह, विकाश शर्मा,आर जे रोहित,मीनू गौड़,दीपांशु पांडे, अभिषेक,हनुमंत गौड़,रजनी सारस्वत, प्रिया आर्य,उमा गौड़, पूनम चौधरी,रितिका अरोड़ा,ईशा चौहान,अमित आदि की उपस्थिति में चौहान ने राजस्थानी फिल्म निर्माण हेतु लॉन्च हुए ओ टी टी चैनल का केक काट कर शुभारंभ किया।   इस अवसर पर गर्वित चौहान ने बताया कि राजस्थानी फिल्मों द्वारा यहां की भाषा, संस्कृति को बढ़ावा देना ओर राजस्थान के कल्चर का  देश विदेश में राजस्थानी फिल्मों से मान बढ़े। इस अवसर रंगकर्मियों द्वारा  वर्तमान में बन रही राजस्थानी फिल्मों की गुणवत्ता,कहानी, ज्वलंत ओर समसामयिक विषयों के फिल्मों में अभाव चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान चौहान ने यू ट्यूब चैनल PHILMY जिसकी टैगलाइन है *आपणी भाषा आपनो फिल्म * जिस पर गांव ढाणी तक भी आम लोग बुजुर्ग,महिला, बच्चे फिल्म,वेब सीरीज,गाने आदि देख पाएंगे।