{"vars":{"id": "127470:4976"}}

ऐश्वर्या राय के साथ हुई साजिश, पांच फिल्मों से हटाया

इन कड़वे अनुभवों के बावजूद एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी
 

ऐश्वर्या राय अपने समय की खूबसूरत काबिल एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं। उनकी खूबसूरती और अदाकारी ने न सिर्फ भारत के लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि पूरी दुनिया उनके हुस्न की कायल हुई। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके साथ हमेशा सब कुछ अच्छा नहीं रहा। एक दौर में ऐश्वर्या शाहरुख के साथ कई फिल्मों में नजर आने वाली थीं। उनमें चलते चलते, कल हो न हो और वीर जारा शामिल थीं।

मुझे जवाब नहीं मिला

ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया,कि मैं कई फिल्मों में काम करने वाली थी। लेकिन अचानक बिना किसी वजह के मैं उन फिल्मों से हटा दी गई। मुझे इन फिल्मों से क्यों हटाया गया इसका जवाब मुझे कभी नहीं मिला। ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने इन फिल्मों में काम करने से खुद मना किया। इस पर उन्होंने कहा नहीं। यह मेरा फैसला नहीं था। मैं हैरान थी। ऐश्वर्या ने बॉलीवुड को गुरु, जज्बा, देवदास, गुजारिश, जोधा अकबर और ‘धूम 2’ जैसी बेहतरीन फिल्में दीं।

बेहतरीन फिल्में दी

 इन अनुभवों के बाद ऐश्वर्या ने सोचा कि कोई भी कितना बड़ा स्टार क्यों न हो इस कारोबार में वह सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, इस तरह की चीजें किसी के साथ भी हो सकती हैं, मेरे साथ भी। हालांकि इन कड़वे अनुभवों के बावजूद एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी।