सेलिब्रिटी इमेज की सुरक्षा के लिए कोर्ट का सहारा, नाम, आवाज, छवि का दुरुपयोग रोकने की मांग
Dec 13, 2025, 10:28 IST
RNE Network.
फिल्म अभिनेताओं व सेलिब्रेटिज के अपनी छवि को सुरक्षित रखने और नाम के दुरुपयोग को रोकने का सिलसिला जारी है। इस काम के लिए वे कोर्ट की शरण में जा रहे है ताकि उनकी छवि को सोशल मीडिया पर खराब न किया जा सके। उनके नाम व आवाज का दुरुपयोग न हो।
इस कड़ी में अब क्रिकेटर भी शामिल हो गए है। अपने समय के महान क्रिकेटर, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर व आंधप्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा अभिनेता पवन कल्याण भी कोर्ट पहुंच गए है। इन दोनों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने नाम, आवाज और छवि के व्यावसायिक दुरुपयोग को रोकने के लिए पर्सनेलिटी राइट्स की मांग की है।