तेज गेंदबाज सिराज बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, मैट हेनरी व जेडन सील्स को पछाड़कर पुरस्कार जीता है
Sep 16, 2025, 09:34 IST
RNE Network.
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बड़ी खुश खबर है। इस बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मिला है।
भारतीय तेज गेंदबाज सिराज को अगस्त महीने का आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। यह सम्मान उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है। सिराज ने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्ट इंडीज के जेडन सील्स को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है।