Old Superhit Song: 70 के दशक का यह गाना बरसात के मौसम में रहता है ट्रेंड, देखें वीडियो
Old Hindi Song : पूरे देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और ऐसे माहौल में मौसम के अनकूल गाना चल जाए तो आनंद की कोई सीमा नहीं होती। मानसून के सीजन में बारिश पर आधारित गाने जमकर ट्रेंड होते है और उनके सुनने वालों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है।
बरसात के मौसम में पुराने गाने (Old Hindi Song) ज्यादा स्टीक बैठते है और जवान से लेकर बुजुर्ग की जुबान पर पुराने गाने सुनने को मिलते है। ऐसा ही 70 के दशक का सदाबहार हिंदी गाना (70's Evergreen Hindi Song) ‘रिमझिम गिरे सावन' है। जो बारिश के इस सीजन में जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि इस गाने को रिलीज हुए 46 साल हो चुके है, लेकिन लोगों की दीवानगी कम नहीं हो रही है। यह सुपरहिट पुराने हिंदी गाना (Superhit Hindi song) में ट्रेंड गानों में शामिल होता है। यह गाना स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) जी द्वारा गाया गया है और उनकी आवाज का आज भी जादू चलता है।
इस गाने ने जहां 70 के दशक में रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। लगभग पांच दशक के करीब हो चुका है, लेकिन इस गाने को सुनने वालों में कोई कमी नहीं आई है।
यह गाना आज के नए गानों को पीछे छोड़ रहा है। यह हिंदी गाना (Hindi Song) सावन के महीने में जब बारिश की ठंडी-ठंडी फुहार पड़ती है तो अपने आप इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगता है।
पुराना गाना (Old Hindi song) ‘रिमझिम गिरे सावन' वर्ष 1979 में बनाने इस गाने में अभिनय बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी द्वारा फिल्माया गया है।
इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) को सुनने वालों की संख्या करोड़ों में है। रिमझिम गिरे सावन गाने को संगीत बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिशियन आरडी बर्मन (RD Burman) द्वारा दिया गया था और इस गाने के लिरिक्स योगेश द्वारा लिखी गई थे।
बॉलीवुड की 1979 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘मंजिल' में इस गाने को फिल्माया गया है। इस गाने को बेहतर तरीके से फिल्माया गया है। लता मंगेशकर द्वारा दी गई आवाज व आरडी बर्मन के मधुर संगीत के ‘रिमझिम गिरे सावन' गाने (Old Hindi song) में अमिताभ बच्चन और उसमें चटर्जी जबरदस्त अभियन किया है।
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) की सुरीली आवाज और अमिताभ बच्चन के साथ मौसमी चटर्जी की खूबसूरत आवाज के चलते यह गाना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।