ओम सोनी सृजन सम्मान: सुधेश व्यास सम्मानित, 'थैंक्यू दादा जी' नाटक का दमदार मंचन
Sep 27, 2025, 21:35 IST
RNE BIKANER .
प्रदेश के प्रसिद्ध रंगकर्मी ओम सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर रंगन संस्था की तरफ से आज शनिवार से दो दिवसीय नाट्य समारोह शुरू हुवा। यह जानकारी देते हुवे आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर ने बताया कि गंगाशहर के टी एम ऑडिटोरियम में आज वरिष्ठ रंगकर्मी कामेश सहल , लक्ष्मीनारायण सोनी तथा बुलाकी भोजक ने समारोह का विधिवत उदघाटन किया ।
प्रथम सत्र काथांश में वरिष्ठ कथाकार अनिरुद्ध उमट ने प्रायोगिक उपन्यास नींद नहीं जाग नहीं के चुनिंदा अंशों का वाचन किया । इसके बाद गूंज कला एवं संस्कृति संस्थान की तरफ से विजय नाईक द्वारा लिखित तथा रामसहाय हर्ष द्वारा निर्देशित नाटक थैंक्यू दादा जी की प्रभावी मंचन किया गया ।
उम्रदराज एकाकी जीवन के मनोविज्ञान को केंद्र में रख कर रचे गये इस नाटक में पत्नी की हत्या के बाद उसकी काल्पनिक उपस्थिति से उत्पन्न हालत के जरिये रिश्तों की बारीक पड़ताल की गई । नाटक में रमेश शर्मा तथा पृथ्वी सिंह के प्रभावी अभिनय तथा कुशल निर्देशन दर्शकों को बाँधने में सफल रहा । मंच पार्श्व में सहायक निर्देशक विजय कुमार शर्मा सहित अनूप सिंह, प्रियांश सोनी, शैलेंद्र सिंह, भगवती स्वामी, रोहित बोड़ा ने विभिन्न दायित्व संभाले । इस अवसर पर ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी सुधेश व्यास को प्रथम ओम सोनी सृजन सम्मान अर्पित किया गया जिसमे उन्हें अभिनंदन पत्र, शाल, श्री फल तथा 5100/- की सम्मान राशि भेंट की गई । अभिनंदन पत्र का वाचन हरीश बी शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन दयानंद शर्मा ने किया । समारोह के संयोजक वसीम राजा कमल ने बताया की दुसरे दिन रविवार के पहले सत्र में शाम 5 बजे ओम सोनी के रंगकर्म पर हमारे ओमजी के अंतर्गत संगोष्ठी होगी जिसमे विख्यात पत्रकार तथा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ओम थानवी एवम वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार मधु आचार्य "आशावादी"अपने विचार रखेंगे तथा इसके बाद सुरेश आचार्य लिखित निर्देशित नाटक फिर न मिलेगी ज़िंदगी का मंचन होगा ।