{"vars":{"id": "127470:4976"}}

टी - 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी, यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जायेगा

 

RNE Network.

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले साल आईसीसी मेंस टी - 20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के लिए 2024 टी - 20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है।
 

अगले साल यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जायेगा। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 शहरों के 8 वेन्यू पर होगा। भारत मे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, चेन्नई के चेपोक स्टेडियम, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे।