{"vars":{"id": "127470:4976"}}

'बड़े बड़े बूंदवा' गाने में बारिश में रोमांटिक हुई शिल्पी राज, भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया धमाल 

गाने को खुद शिल्पी राज द्वारा गाया गया है और इसमें गाने में भी मुख्य किरदार खुद ही निभाया है
 
 

Shilpi Raj New Bhojpuri Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शिल्पी राज का नया रोमांटिक अंदाज सामने आया है। मानसून के इस सीजन में शिल्पी राज का बारिश के बीच में डांस हर किसी को देखने पर मजबूर कर रहा है। जहां शिल्पी राज अपने सहयोगियों के साथ रोमांटिक गाने के गाने को बोल पर उसी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रही है।

उनका यह डांस तेजी से यूट्यूब व सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके रोमांटिक डांस दर्शकों को बार-बार इस गाने को देखने की ललक पैदा कर रहा है। इसी का परिणाम है कि यूट्यूब पर उनका गाना डालते ही वह तेजी से वायरल हो रहा है। 


शिल्पी राज का नया गाना 'बड़े बड़े बूंदवा' चार दिन पहले ही एसके आर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर लांच हुआ है। गाने के लांच होते ही कुछ ही घंटों में इस गाने के व्यूव लाख की संख्या में पहुंच गए। 'बड़े बड़े बूंदवा' गाने को खुद शिल्पी राज द्वारा गाया गया है और इसमें गाने में भी मुख्य किरदार खुद ही निभाया है।

हालांकि इस पूरे गाने में कोई भी पुरुष अभिनेता नहीं है, लेकिन शिल्पी राज ने बारिश के बीच में डांस करके किसी भी पुरुष अभिनेता की कमी नहीं खलने दी है। 3.51 मिनट के इस गाने में शुरुआत से आखिर तक शिल्पी राज बारिश के बीच में डांस करते हुए नजर आ रही है। गाने के अंदर शिल्पी राज रोचक डांस  व उनकी रिमांटिक अदाए गाने को वायरल कर रही है। 

आपको बता दे कि यह गाने की डायरेक्शन तोशी द्ववेदी ने किया है। जबकि इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी द्वारा दिए गए है, जबकि म्यूजिक आर्य शर्मा द्वारा दिया गया है। जबकि इस गाने की कोरियाग्राफी कन्नू मुखर्जी व विष्णु कुमार द्वारा की गई है। इस गाने में पूरी ही टीम में काफी अच्छा काम किया है। 

<a href=https://youtube.com/embed/nfdC2V2AaJM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/nfdC2V2AaJM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">