{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भारत व आस्ट्रेलिया के मध्य 5 वां व अंतिम मुकाबला आज, भारत के पास दूसरी सीरीज जीतने का सुनहरा मौका

 

RNE Sports.

भारत व आस्ट्रेलिया के मध्य चल रही वर्तमान टी 20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज ब्रिस्बेन में होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.45 बजे आरम्भ होगा।

भारत के पास आज इस सीरीज को जीतने का सुनहरा मौका होगा। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2- 1 से आगे है। जबकि पहला मैच बरसात के कारण निरस्त हो गया था। भारत यदि आज मैच जीतता है तो वो आस्ट्रेलिया से लगातार दूसरी सीरीज जीतेगा।
 

भारत का रिकॉर्ड बेहतर
 

कंगारू जमीन पर भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों देशों के मध्य आस्ट्रेलिया की जमीन पर 15 टी 20 मैच खेले गए है। जिनमें से 9 मैच भारत ने जीते है, 5 में आस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 1 मैच बेनतीजा रहा है।