IND vs PAK Final: भारत - पाक के बीच दुबई में आज होगा फाइनल, टीम इंडिया की नजरें बादशाहत पर
Sep 28, 2025, 07:46 IST
RNE Sports.
एशिया कप टी - 20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज दुबई में खेला जायेगा। खिताब के लिए भारत व पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। लगातार 6 मैच जीतकर भारत फाइनल में आया है।
भारत की नजर रिकॉर्ड नवीं बार चेम्पियन बनने पर होगी। इस टूर्नामेंट में भारत - पाक की दो बार भिड़ंत हुई, दोनों में पाक को शिकस्त मिली। अब फाइनल में आज फिर दोनों एक दूसरे के आमने सामने है। पाक टीम लय में आ गयी है, इस कारण आज कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है