एडिलेड में भारत - आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज
Oct 23, 2025, 09:31 IST
RNE SPORTS.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आज एडिलेड में आस्ट्रेलिया से सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए उतरेगी। भारत पर्थ में हुए पहले वनडे में आस्ट्रेलिया से पराजित हो चुका है। तीन मैचों की सीरिज में बने रहने के लिए भारत को आज का मैच जीतना जरुरी है। मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे आरम्भ होगा।
पहले वनडे में विफल रहे स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा व विराट कोहली पर आज भी क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी। उनसे करतब की उम्मीद की जा रही है। हालांकि एडिलेड के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन स्टार्क व हेजलवुड भारत के सामने कड़ी चुनोती पेश करेंगे। एडिलेड पर भारत ने आज़ट्रेलिया से 15 वनडे खेले है, जिसमें भारत ने 9 और आस्ट्रेलिया ने 5 वनडे जीते है।