{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Shanidev : सीधी चाल में आ जाएंगे शनिदेव, इन राशियों  पर पड़ेगा भारी, इनकी खुल जाएगी किस्मत 

ज्योतिष के अनुसार शनि के मार्गी होने से कई तरह की व्यवस्थाओं में बदलाव होगा। ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि न्याय के कारक है, ऐसे में न्याय व्यवस्था में कसावट आएगी।
 

इन दिनों वक्री चल रहे सौरमंडल के प्रमुख ग्रह शनिदेव 138 दिन के बाद आगामी 28 नवंबर से मार्गी होने जा रहे हैं। गत 14 जुलाई से शनिदेव मीन राशि में रहते हुए वक्री स्थिति में हैं, जो माह के अंत तक इसी राशि में वापस मार्गी हो जाएंगे। ज्योतिष के अनुसार शनि के मार्गी होने से कई तरह की व्यवस्थाओं में बदलाव होगा।

ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि न्याय के कारक है, ऐसे में न्याय व्यवस्था में कसावट आएगी। साथ ही जिन राशियों पर साढ़े साती और ढैया के प्रभाव है, उनकी परेशानी बढ़ सकती है, तो कुछ राशियों के लिए लाभकारी रहेगा। पण्डित अरविन्द भट्ट का कहना है कि शनि अभी उल्टी चाल में चल रहे हैं, जो 28 नवम्बर से सीधी चाल में आ जाएंगे।

ग्रह जब सीधी चाल में होते है तब उसका असर ज्यादा सकारात्मक होता है। शनि न्याय के देवता है, इसलिए शनि के मार्गी होने से न्याय व्यवस्था मजबूत होती है। जब भी कोई ग्रह वक्री या मार्गी होता है, तब मौसमी बदलाव भी इस दौरान दिखाई दे सकता है। शनि के मार्गी होने से कुछ राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

वर्तमान में मेष, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती चल रही है। सिंह और धनु राशि के जातकों पर ढैया का प्रभाव है। इन पांच राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।