{"vars":{"id": "127470:4976"}}

स्वतंत्रता दिवस समारोह में बीकानेर की सरपंच सहित 4 सरपंच विशेष अतिथि,  इस बार सीमावर्ती जिलों के सरपंचों को दिल्ली बुलाया

 

RNE Network.

सीमावर्ती जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के चयनित सरपंचों को नई दिल्ली में होने वाले मुख्य स्वाधीनता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
 

सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय, जोधपुर ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत भरथाराम - नवाताल बाखासर, बाड़मेर, शकुंतला - कंवरपुरा थड़ीवाला, श्रीगंगानगर, सजना - 22 केवाईडी, बीकानेर और गीता कंवर - म्याजलार, जैसलमेर का चयन किया है। इन चारों सीमावर्ती जिलों के सरपंच को दिल्ली स्वाधीनता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।